तीसरी आंख से होगी पटना शहर की निगरानी, लगेंगे अत्याधुनिक 2700 CCTV कैमरे
डेस्क: बिहार में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सबसे अहम प्रोजेक्ट “स्मार्ट सिटी ” के तहत विभिन्न योजनाओं में होने वाले कार्य को फिर से शुरू कर दिया गया। जिसमें फिलहाल, सबसे महत्वपूर्ण योजना इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है, इस प्रोजेक्ट के लिए एजेंसी का चयन फाइनल कर लिया गया है। करीब 221.49 करोड़ की लगात से इसी माह ही काम शुरू कर दिया जायेगा।
बिहार के इस शहर की सूरत बदल जाएगी: बताते चलें कि इस योजना के तहत पूरे शहर में करीब 2700 उच्च क्षमता वाले कैमरे लगाये जायेंगे, जिसमें चेहरा पहचानने, गाड़ी के नंबर प्लेट पढ़ने से लेकर पूरे शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा विकसित होगी। इसके अलावा वेदर सेंसर, पब्लिक एैड्रेस सिस्टम, पूरे शहर में ऑप्टिकल फाइवर आदि भी लगाये जायेंगे,
440 मीटर अंडरग्राउंड पाथ-वे बनाया जायेगा: बता दे की करीब 15 करोड़ की लागत से जी प्लस चार मंजिला भवन गांधी मैदान के एसएसपी ऑफिक के पास बन कर तैयार हो गया है। इस माह ही इस भवन का भी उद्घाटन होगास्मार्ट सिटी योजना के तहत आने वाले कई बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है, इसमें सबसे महत्वपूर्ण पटना रेलवे जंक्शन से लेकर मल्टी पार्किंग होते हुए बकरी बाजार तक करीब 440 मीटर अंडरग्राउंड पाथ-वे बनाया जायेगा,इस प्रोजेक्ट पर करीब 68 करोड़ खर्च होंगे।
जानें – किन किन चीजों का निर्माण होगा:
- शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 16 जगहों पर 42 इ-शौचालय निर्माण की शुरुआत होगी,इस पर चार करोड़ खर्च होंगे।
- शहर में नौ जगहों पर वार्ड 14, 21, 22, 38, 43,46, 53, 58 और 65 में तैयार हुए जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया जायेगा।
- 10.5 करोड़ की लागत से तैयार अदालतगंज तालाब का उद्घाटन इन माह ही किया जायेगा।
- 60 करोड़ की लागत से मंदिरी नाला पर सड़क बनाने वाले प्रोजेक्ट का शिलान्यस होगा।