2024 में बनकर तैयार हो जायेगा Bihar के ये 6 फोरलेन और सिक्सलेन सड़क, जानें- रूट…

बिहार के आधार दर्जन सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दिखा दी गई है। 421 किमी की लंबाई में करीब 12 NH परियोजनों पर इस साल आवागमन शुरू हो जाएगा। जिसकी वजह से कोई जिलों में आना जाना आसान हो जाएगा।

इस परियोजना में मुख्य रूप से फोरलेन पटना रिंग रोड का कन्होली-रामनगर, बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन, नरेनपुर-पूर्णिया, अररिया-गलगलिया, पिपड़ाकोठी-मोतिहारी-रक्सौल, पटना-गया-डोभी सड़क शामिल है।

इन परियोजनाओं के तहत बने सड़कों के चालू हो जाने से अलग-अलग जिलों के सुदूर इलाकों से पटना की दूरी 5 घंटे में तय हो जाएगी। इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल,नेपाल और झारखंड से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

रामनगर-कन्हौली सिक्सलेन सड़क

खबरों की माने तो रामनगर-कन्हौली सिक्सलेन सड़क का निर्माण करीब 39 किलोमीटर की लंबाई में पुरा किया जाएगा। यह सिक्सलेन करीब 797 करोड़ की लागत में बनाया जाएगा। 31 मार्च 2024 तक इस परियोजना के पुरा होने की संभावना है। सिक्सलेन के निर्माण से पटना एवं आसपास के इलाके के लोगों को सुविधा होगी।