Five Star Hotel : अब Bihar में भी बनने जा रहे 5 स्टार होटल, ताज ने दिखाई दिलचस्पी….

Patna Five Star Hotel : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में जल्द पांच सितारा होटल (Patna Five Star Hotel) का निर्माण किया जाएगा। एक दो जगह नहीं बल्कि तीन जगह पर फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) बनाए जाएंगे। पटना में होटल निर्माण को लेकर ताज, चाणक्य, रेडिसन जैसे बड़े समूहों ने दिलचस्पी दिखाई है। होटल (Hotel) के मुद्दों को लेकर इन समूहों ने  पर्यटन विभाग के सचिव और अन्य अधिकारियों से बैठक की है।

कहां बनाई जाएगी फाइव स्टार होटल

बांकीपुर बस स्टैंड (Stand) की जमीन पर, आयकर गोलंबर के पास पुराने पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर और आर ब्लॉक के पास सुल्तान पैलेस के पास पांच सितारा होटल (Five Star Hotel) बनाए जाने की योजना है। इसको लेकर राज्य कैबिनेट ने भी हरी झंडी दिखा दी है। होटल (Hotel) को लेकर जारी किए गए प्रस्ताव के मुताबिक होटल ग्रुप को यहां फाइव स्टार होटल(Five Star Hotel) के निर्माण और उसके संचालन का जिम्मा दिया जाएगा। मगर लीज को लेकर बात अटकी हुई है।

लीज को लेकर अटकी बात

बता दें कि वर्तमान में लीज की अवधि 45 साल तय की गई है। इसका मतलब है कि कोई भी होटल ग्रुप 45 साल तक यहां होटल का संचालन कर सकती है। मगर फाइव स्टार होटल के निर्माण की लागत को देखते हुए होटल ग्रुप्स यह चाहते हैं की लीज की अवधि को दो गुना बढ़ाई जाए। वह चाहते हैं की अवधि 45 साल से 90 साल कर दी जाए। पर्यटन विभाग होटल ग्रुप की मांग सरकार तक पहुंचाएगी। इसके बाद राज्य सरकार इस पर विचार करेगी।