खुशखबरी! Patna से New Jalpaiguri के बीच चलेगी नई Vande Bharat Train, जानें- रूट….

Patna New Jalpaiguri Vande Bharat Train : बिहार में रेलवे की ओर से कई ट्रेनें उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसी कड़ी में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन बिहार से शुरू होगा। यह वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी।

इस ट्रेन के परिचालन से सीमांचल के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। इसका टाइम टेबल रेलवे ने जारी कर दिया है। यह ट्रेन पटना से कटिहार और किशनगंज होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी। आइए विस्तार से जानते हैं इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल और रूट।

मालूम हो कि रेलवे बोर्ड ने जलपाईगुड़ी- पटना प्रqस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है। काफी दिनों से सीमांचल क्षेत्र से पटना तक के लिए ट्रेनों की मांग चल रही थी। अब इस पर मुहर लगा दिया गया है।

इससे स्थानियों में खुशी के लहर है। इस ट्रेन की शुरुआत होने से सीमांचल से कुछ घंटे में पटना पहुंचा जा सकेगा। वंदे भारत ट्रेन बिहार में तीन हो गई। इस ट्रेन के परिचालन से सीमांचल वासी खुश नजर आ रहे हैं।

पटना के लिए ट्रेन सुबह 6:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी और किशनगंज और फिर कटिहार में रुकने के बाद दोपहर 1:00 बजे पटना पहुंचेगी। एनजेपी से पटना तक का सफर सिर्फ 7 घंटे का होगा।

न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने के बाद ट्रेन सुबह 7:00 बजे किशनगंज और 8:30 बजे कटिहार पहुंचेगी और वापसी में दोपहर 3:00 बजे पटना से रवाना होगी। यह शाम 7:30 बजे कटिहार और रात 8:50 बजे किशनगंज पहुंचेगी और रात 10 बजे अपने गंतव्य एनजेपी पहुंचेगी।