Patna में लग्जरी क्रूज से रात को करे गंगा नदी का सैर, जानिए – कैसे करें टिकट बुक…

डेस्क : जब कभी क्रूज में सैर करने की बात आती है तो हमें गोवा, वाराणसी जैसे शहरों की याद आती है लेकिन अब बिहार राजधानी पटना में भी आप रात में क्रूज से गंगा में सैर कर सकते हैं। अब इसकी तैयारी भी पूरी हो गई है आपको बता दूं कि अब आप रात में गंगा में क्रूज के माध्यम से बड़ी आसानी से सैर भी कर सकते हैं इसको लेकर आप Online ही टिकट बुक सकते हैं।

दरअसल राजधानी पटना में 1 अक्टूबर से लोगों को रात में लग्जरी क्रूज से गंगा नदी में सैर करने के लिए भी मिलेगा अभी तक आपको बता दे कि लोग रात को इस तरह की सुविधा ले पा रहे थे इसकी टाइमिंग की बात करें तो इसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक होगा। यह क्रूज पूरी तरीके से रंगीन रोशनी में नहाया हुआ होगा।

वहीं अगर इस क्रूज की टिकट की अगर बात करें तो टूरिस्ट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के अनुसार अगर आप जन्मदिन शादी की सालगिरह आदि के लिए 3 घंटे के लिए ही अगर आप इस क्रुज को बुक करना चाहते हैं तो आपको कुल 15 हजार देने होंगे और इसमें 40 लोग सैर कर सकेंगे। वही 2 घंटे के लिए आपको कुल 12500 रुपये लगेंगे वहीं अगर इस क्रूज पर कोई एक व्यक्ति जाना चाहता है तो आपको बता दे कि प्रति व्यक्ति 50 रुपए टिकट शुल्क रखे गए हैं। वहीं अगर आप 30 अक्टूबर से पहले इस क्रूज को बुक भी करवाते हैं तो 25 फीसदी तक आपको डिस्काउंट मिलेगा इसके साथ आपको यह भी बता दे कि खाने पीने के लिए आपको अलग से राशि देने पड़ेंगे। वही इस क्रूज के लिए Online टिकट लेने के लिए आपको floatafe.in पर जाकर बुक कर सकेंगे।

Leave a Comment