पति को IPS की वर्दी पहनाना महिला DSP को पड़ा भारी, गृह विभाग ने दिए ये आदेश..

डेस्क : अपने पति को IPS की वर्दी पहनाकर तस्वीर वायरल करने के मामले में भागलपुर के कहलगांव की तत्कालीन महिला SDPO रेशु कृष्णा प्रारंभिक तौर पर दोषी पायी गई हैं। गृह विभाग ने इस मामले में उनपर विभागीय कार्यवाही भी शुरू करने का निर्देश दिया है।

शाहाबाद DIG क्षत्रनील सिंह बनाए गए संचालन पदाधिकारी : इसके लिए शाहाबाद के DIG क्षत्रनील सिंह को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। महिला DSP को 10 कार्यदिवस के अंदर या DIG के निर्देश पर तय समय पर डिहरी स्थित DIG कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश भी दिया गया है। रेशु कृष्णा फिलहाल सासाराम में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की महिला बटालियन में DSP हैं।

गृह विभाग के संकल्प के अनुसार, रेशु कृष्णा के पति सौरभ कुमार न तो IPS हैं और न ही पुलिसकर्मी। पिछले साल कहलगांव SDPO रहते हुए महिला DSP ने अपने सरकारी मोबाइल के वाट्सएप एवं अन्य इंटरनेट मीडिया पर अपने पति के साथ IPS की वर्दी में फोटो व वीडियो शेयर किया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि बटेश्वरनाथ मंदिर में भी अपने पति के साथ ऐसी तस्वीरें खिंचवाई जिसमें आईपीएस के पति पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं।

Leave a Comment