आखिर कौन बनेगा बिहार विधानसभा का नया स्पीकर? समझिए – सियासी समीकरण…

डेस्क : बिहार में सरकार बदलने के बाद विधानसभा में दो बातें तो तय हैं। पहली यह कि वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा जल्द ही निवर्तमान होंगे। उनके खिलाफ महागठबंधन के विधायकों ने अविश्वास का नोटिस दे दिया है। दूसरी बात यह कि अवध बिहारी चौधरी शीघ्र नए विधानसभा के अध्यक्ष होंगे।

हालांकि वर्तमान अध्यक्ष विजय सिन्हा यदि मंगलवार (23 अगस्त) को इस्तीफा दे देते हैं या फिर बुधवार 24 को अविश्वास का सदन में सामना करते हैं, दोनों में से जो भी स्थिति सामने आए, एक बात साफ है कि विधानसभा का नया अध्यक्ष 24 अगस्त को आहूत एक दिवसीय सत्र में नहीं मिलेगा। विजय सिन्हा 23 अगस्त को इस्तीफा देते हैं तो यह निर्वाचन 25 अगस्त को और यदि 24 अगस्त को बहुमत से हटाए जाते हैं तो नया अध्यक्ष 26 अगस्त को निर्वाचित किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में विधानसभा का सत्र एक या दो दिन और बढ़ सकता है। अगर सत्र नहीं बढ़ाया गया तो यह निर्वाचन अगले सत्र तक जाने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि नई महागठबंधन सरकार को विश्वास मत हासिल करने के लिए 24 अगस्त को विधानसभा की बैठक सुबह 11 बजे से ही बुलाई गई है। इस एक दिवसीय सत्र की कार्ययोजना मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष को ही बनानी है। विधानसभा में दो ही कार्य किये जाने हैं। पहला नई सरकार का बहुमत हासिल करना और दूसरा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करना,अभी यह भी सस्पेंस बना हुआ है कि इनमें से पहला कार्य कौन सा होगा और दूसरा कार्य कौन सा। सत्तापक्ष चूंकि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नो कंफिडेंस मोशन का नोटिस दे चुका है, इसलिए वह सभा का संचालन विधानसभा अध्यक्ष की जगह उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी से कराना चाहेगा। पर इसे दूसरे नम्बर पर लिए जाने की स्थिति में नई सरकार के विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया का संचालन वर्तमान अध्यक्ष विजय सिन्हा ही करेंगे (यदि इसके पूर्व उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया तो)।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के कार्यसंचालन नियमावली में अध्यक्ष को हटाने या नये अध्यक्ष के निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया निर्धारित है। खासबात यह है कि बिहार के राज्यपाल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की तिथि भी निर्धारित होनी है। चूंकि तकनीकी रूप से विधानसभा के अध्यक्ष का पद अभी रिक्त नहीं हुआ है और न ही ऐसी कोई सूचना विधानसभा की ओर से महामहिम को दी गई है, इसलिए फिलहाल राज्यपाल ने बुधवार 25 अगस्त को विधानपरिषद के सभापति निर्वाचन की ही तिथि निर्धारित की है। जहां तक विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की बात है तो रिक्त की सूचना मिलने के बाद ही उनके द्वारा नई तिथि निर्धारित होगी। निर्वाचन की तिथि के एक दिन पहले 12 बजे दिन तक ही अध्यक्ष बनने को इच्छुक सदस्य विधानसभा सचिव के पास नामांकन दर्ज करेंगे।

Leave a Comment