क्या बिहार वासियों को Free में मिलेगी बिजली? जानिए- CM Nitish Kumar ने क्या कहा..

Bihar News: बिहार में बजट आवंटन में हुई बहस के दौरान विपक्षी दल ने नीतीश सरकार (Nitish Government) से गरीबों को कम से कम 200 यूनिट बिजली (200 Unit Electricity) मुफ्त देने की मांग की। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को पहले से अधिक रियासती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

विधानसभा में हुए ऊर्जा विभाग के 2024-25 के लिए बजटीय आवंटन बहस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने यह दलील दी। बता दें कि विभाग के 11,422.67 करोड़ रूपए के बजटीय प्रस्ताव को सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं यह बात

विपक्ष की मांग थी कि 6000 से कम आए वाले लगभग 94 लाख परिवारों को कम से कम 200 यूनिट तक की बिजली (Electricity) मुफ्त में दी जाए। मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विपक्ष की इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि, ‘हम उपभोक्ताओं को मुफ्त में बिजली (Electricity) नहीं दे सकते हैं। मैं यह बात सालों से कह रहा हूं। हम पहले से ही उपभोक्ताओं को अत्यधिक रियासती दरों पर बिजली दे रहे हैं’।

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कही यह बात

राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद (Bijendra Prasad Yadav) ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की बात दोहराते हुए कहा कि, ‘नहीं दे सकते हम बिजली मुफ्त में’। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न छूट का प्लान लेकर आ रही है। उन्होंने किसानों को 70 पैसे प्रति यूनिट की कीमत पर बिजली उपलब्ध कराने की भी बात कही।