सेविंग एकाउंट वालों की आ गई मौज! Post Office से मिलेगी NEFT और RTGS की सुविधा

डेस्क : पोस्ट ऑफिस अब सेविंग एकाउंट होल्डर के लिए एक बेहतरीन सुविधा लेकर आया हैं। अब पोस्ट ऑफिस में खाता धारकों को अपने पैसे ट्रांसफर के लिए ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़ेगी। भारतीय डाक विभाग ने अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा से लैस करने वाली हैं, जिसके मदद से ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान पैसे ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी। जैसा कि हम जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस में अधिकतर एकाउंट होल्डर्स ग्रामीण परिवेश से आते हैं।

पोस्ट आफिस ने नेफ्ट और RTGS सुविधा के लिए नोटिफिकेशन निकाला : पोस्ट ऑफिस ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए ये बताया कि अब ग्राहकों को 18 मई से NEFT और RTGS की सुविधा 21 मई 2022 से मिलना शुरू हो जाएगी। अभी RTGS सुविधा का ट्रायल किया जा रहा हैं। पोस्ट आफिस अब बैंकों की तर्ज पर उन्हें NEFT और RTGS की भी सुविधा देंना शुरू कर रही हैं। जिससे ग्राहकों को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना बेहद आसान हो जाएगा।

क्या हैं NEFT और RTGS सुविधा? इन सुविधाओं की मदत से ग्राहक अपने पैसे चंद मिनटों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रांसफर कर सकेंगे।RTGS में ग्राहक 2 लाख से अधिक राशि का भुगतान मैक्सिमम 10 लाख तक कर सकता हैं। जबकि NEFT में कोई मिनिमम लिमिट नही होती हैं। साधारण भाषा में NEFT में 2 लाख तक कि राशि और RTGS से 2 लाख से ऊपर की राशि का भुगतान किया जाता हैं।

Leave a Comment