कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! अब बेसिक सैलरी में होगा ₹8,000 का इजाफा! जानें – डिटेल में..

डेस्क : अब केंद्र और राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जाएगा और केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में ₹8000 तक का इजाफा भी होगा. अगस्त से बढ़े हुए DAमें 4% का इजाफा होगा. इसके अलावा फिटमेंट फैक्टर में भी बढ़ोतरी होगी. महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 3 गुना तक ज्यादा हो जाएगा और उनकी बेसिक सैलरी में ₹8000 तक का इजाफा होगा।केंद्र और राज्य कर्मचारी लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर को ढाई गुना से 3.68 गुनाह किया जाने की मांग कर रहे थे.

अब जुलाई में इसका फैसला आ गया है तो उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त से यह डबल सौगात मिलेगी. अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया जाएगा तो केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में ₹8000 तक की बढ़ोतरी होगी. न्यूनतम सैलरी ₹18000 से बढ़कर ₹26000 हो जाएगी. सरकार के दूसरे तरफ मानना है कि सेवंथ पे कमीशन को सीधे 3.68 गुना किया जाना चाहिए. अगर सरकार फिटमेंट को बढ़ाती है तो कर्मचारियों की बेसिक पे 18000 से 21000 हो जाएगी मतलब सभी की सैलरी में ₹3000 बढ़ा दिए जाएंगे.

इस बढ़ोतरी की डिमांड काफी लंबे समय से की जा रही थी कैबिनेट सचिव से कर्मचारियों यूनियन की मुलाकात पहले ही हो चुकी है. सरकार फिटमेंट फैक्टर पर अब विचार करेगी एक बार फिर कैबिनेट के सचिव के साथ मीटिंग होगी हालांकि अभी मीटिंग की तारीख और समय पहनी नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी यहां अगस्त में हो सकती है.

Leave a Comment