Aadhar Card को अपडेट करना है बेहद जरुरी, नहीं किया तो होगी बड़ी परेशानी….

Aadhar Card Update Process : हर व्यक्ति का आधार कार्ड उसकी प्रमुख आईडी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। कोई भी सरकारी या प्राइवेट कार्य हो उसमें पहचान के तौर पर आधार कार्ड का ही उपयोग किया जाता है।

खास करके सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड का मुख्य पहचान के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अतिरिक्त नए बैंक अकाउंट खुलवाने, केवाईसी करवाना, अकाउंट अपडेट करवाना या फिर सरकार द्वारा किसी योजना के लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का होना बेहद आवश्यक है।

इन सभी चीजों में अपडेट होने के लिए आधार कार्ड का अपडेट होना भी आवश्यक है। वहीं आपको बता दें कि यदि आपका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट जल्द से जल्द करवा लेना चाहिए। नहीं तो आपके आधार कार्ड की वैलिडिटी खत्म हो जाएगी। इसके बाद आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम नहीं हो पाएगा।

जल्द करवा ले आधार कार्ड अपडेट

UIDAI के गाइडलाइन के मुताबिक, ऐसे व्यक्ति जिन्होंने शुरुआत में कैंप के माध्यम से अपने आधार कार्ड बनवाए थे यदि उस समय उनके द्वारा डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करवाया है. तो वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी सेवा केंद्र जाकर अपने आधार कार्ड में प्रूफ आफ डॉक्युमेंट्स और प्रूफ आफ एड्रेस जरूर अपलोड करवा ले। साथ ही उन्होंने बताया कि 10 साल से ज्यादा पुराने आधार कार्ड जिन्होंने अभी तक एक बार भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है उनमें से कई लोगों के आधार कार्ड को डीएक्टिवेट किया जा रहा है।

फिंगरप्रिंट से करें आधार कार्ड अपडेट

आधार कार्ड में प्रत्येक 5 साल में फिंगरप्रिंट को अपडेट करवा लेना चाहिए। क्योंकि फिंगरप्रिंटिंग अपडेट करवाने से केवाईसी के समय कई बार फिंगर नहीं आती है ऐसे में आप उसvसमस्या से बच पाएंगे।

साथ ही उन्होंने बताया कि आधार कार्ड अपडेट करवाने का तात्पर्य यह नहीं कि आप उसमें नाम, एड्रेस या पता इत्यादि चीज अपडेट करवाए। यदि पहले इनमें कोई त्रुटि हो तो आप उसे चेंज करवा सकते हैं यदि नहीं भी चेंज करवाना है तो बायोमेट्रिक द्वारा फिंगरप्रिंट को अपडेट करवा सकते हैं।

 कैसे करें आधार कार्ड अपडेट

यदि आप भी अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको myAadhaar पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपनी जानकारी को अपलोड करना होगा। इसके लिए आपको एड्रेस प्रूफ और आईडी के प्रमाण पत्र से जुड़े डॉक्यूमेंट की कॉपी अपलोड करना होगी।

आप चाहे तो आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जाकर भी अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। वहां पर आपको जन्म प्रमाण पत्र, वोटर आईडी या स्कूल सर्टिफिकेट में से कोई एक फोटो कॉपी जमा करनी होगी।