अब नहीं मिलेगा Bajaj का धांसू बाइक Pulsar 180cc – कंपनी ने मार्केट से आउट..

डेस्क : दो पहिया निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर सीरीज के लोकप्रिय मॉडल पल्सर 180 को अब बंद कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया है और अब यह बाइक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर नहीं आती है कि इसे वहां से हटा दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि बजाज ने पल्सर 180 कि कम डिमांड के चलते यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि पल्सर सीरीज को पहली बार साल 2001 में लॉन्च किया गया था.बजाज कंपनी ने भारत में पल्सर सीरीज के तहत सबसे पहले पल्सर 180 को ही लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से ही इसे ग्राहकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया भी मिली थी. बजाज पल्सर सिरिजी के स्टाइलिश लुक ने लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित किया था. कुछ ही समय में बजाज पल्सर एक आइकॉनिक मॉडल बन गया था.

लेकिन साल 2019 में BS6-एमिशन नॉर्म्स के चलते बजाज ने पल्सर 180 को बंद कर दिया गया था और इसकी जगह बजाज पल्सर 180F को बाजार में लाया गया था. इसके बाद फरवरी 2021 में कंपनी ने पल्सर 180 को दोबारा से रीलॉन्च किया और पल्सर 180F को इससे रिप्लेस कर दिया था. इसी बीच अब एक बार फिर से कंपनी ने पल्सर 180 मॉडल को बंद कर दिया है. ऐसा हो सकता है कि बजाज इसकी जगह कोई अन्य मॉडल लाने की योजना पर विचार बना रही हो और उसी के लिए स्पेस तैयार करने के उद्देश्य से कंपनी ने बजाज पल्सर 180 को बंद किया हो.

बजाज पल्सर 180 में 178.6cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन आता था. यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17hp मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.2Nm पीक टॉर्क जनरेट करता था. इसमें फाइव-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था. बजाज पल्सर 180 में हैलोजन हेडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर मोनो-शॉक एवं सिंगल-चैनल ABS सिस्टम मिलता था. बाइक में 280मिमी फ्रंट डिस्क और 230 मिमी रियर डिस्क भी मिलता था.

Leave a Comment