यह 1रु का ये नोट आपको दिला सकता है 7 लाख रु, जानिए ऐसा क्या है इसमें खास..

डेस्क : आज से 28 साल पहले भारत सरकार ने एक रुपये के नोट को बंद कर दिया था। मगर जनवरी 2015 में इसकी छपाई फिर से शुरू हुई । 1 रु का नोट नए अवतार में अब बाजार में आया। हालांकि पुराने नोट या उनकी मान्यता अभी तक खत्म नहीं की गई हैं बल्कि उनकी वैल्यू अब और भी अधिक बढ़ गयी है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक रुपए के पुराने नोट बिकते हैं और आपको इनके बदले मोटी रकम मिल सकती है। हम आपको एक ऐसे नोट की जानकारी देने वाले हैं जो आपको 7 लाख रु तक दिला सकता हैं

लखपति हुआ 1 रुपये का नोट : सात लाख रुपए में बिकने वाले 1 रुपये के नोट की कुछ खासियते भी हैं। ये आजादी से पहले का ये अकेला नोट जिसपर नोट पर तत्कालीन गवर्नर जे डब्ल्यू केली के हस्ताक्षर मौजूद हैं। ये नोट 87 साल पुराना है। इस ब्रिटिश राज में 1935 में जारी किया गया था। इस नोट को आप 7 लाख रु तक में बेच सकते हैं। इसे बेचने के लिए आपको ईबे साइट पर जाना होगा

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि ईबे में हर नोट इतना कीमती और महंगा है। कुछ नोट ऐसे भी हैं जो कम कीमत में मिल और बिकेंगे भी । इनमें से साल 1966 का एक रुपए का एक नोट भी शामिल है। ये नोट मात्र 45 रुपए में उपलब्ध है। 1957 का एक रु का नोट 57 रुपए में मिल रहा है।

Leave a Comment