Rooftop Solar Scheme : आपको भी मिलेगा 300 यूनिट फ्री बिजली, जानें- कैसे करें आवेदन…

Rooftop Solar Scheme : मोदी सरकार आम जनता के लिए नई योजना लेकर आ रही है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को 300 मीटर बिजली फ्री में दी जाएगी। इस योजना का नाम है पीएम सूर्य घर योजना। इस योजना को हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिल चुकी है।

पीएम सूर्य घर (Rooftop Solar Scheme) योजना के तहत लोगों को घरों के छत पर सोलर पैनल लगवाने होंगे। इस योजना के तहत 1 किलोवाट के रूफटॉप सोलर सिस्टम (Rooftop Solar Scheme) लगाने वाले व्यक्ति के लिए न्यूनतम सब्सिडी 30,000 रूपए होगी।

वहीं 2-किलोवाट सिस्टम लगाने वालों के लिए, नई सब्सिडी 60,000 रूपए होगी। इस योजना में भारत सरकार 75,021 करोड़ रूपए का निवेश करने जा रही है। योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया।

कैसे करें अप्लाई

इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक लोगों को राष्ट्रीय पोर्टल www.pmsuryagarh.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन राज्य और बिजली वितरण कंपनी के चुनाव के बाद करना होगा।

इतना ही नहीं अप्लाई करने वाले को अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर भी दर्ज करानी होगी। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप मोबाइल नंबर या कंज्यूमर संख्या डालकर लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद कस्टमर पोर्टल पर फॉर्म भरकर रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के बाद आपको डिस्काउंट से मंजूरी मिलने का इंतजार करना होगा। मंजूरी मिल जानें के बाद अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर प्लांट इंस्टॉल करना होगा।