बिहार में बिजनेस के लिए महिला को तुरंत मिलेगी 10 लाख की सहायता, जानें – कैसे होगा रजिस्ट्रेशन…

डेस्क : एक महिला के हाथ में ही परिवार सुरक्षित होता है, उसी तरीके से सूबे में अगर महिला उद्यमी आगे बढ़ती हैं, तो उद्योग भी सुरक्षित रहेगा. साथ ही बैंक का ऋण भी समय से चुकता होता जायेगा, क्योंकि नारी शक्ति के पास समर्पण और धैर्य की शक्ति ज्यादा होती है. ये बातें सूबे के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने शुक्रवार को कही.

10 लाख रुपये तक की योजनाएं मुहैया करायी जायेगी : महिला उद्यमी सहकारी समिति की तरफ से स्थापना दिवस सह एक्सपो का उद्घाटन हुए उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि नारी शक्ति के बिना राज्य के उद्योग के विकास की बात संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार जहां 10 लाख रोजगार देने के लिए प्रयास कर रही है. वही अगर महिला उद्यमियों की फौज तैयार हो जाये, तो 10 लाख से ऊपर जो GST राज्य के बाहर जा रहा है. वह रुक जायेगा और वह धन राज्य के विकास में अहम भूमिका भी निभायेगा. महासेठ ने कहा कि दिव्यांग महिला अपनी स्टार्टअप योजना के लिए विभाग में आती हैं, तो उन्हें फौरन 10 लाख रुपये तक की योजनाएं मुहैया करायी जायेगी

आधे घंटे में करा सकते हैं इसका रजिस्ट्रेशन : सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के डायरेक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि महिला या युवा उद्यमी हों, वह ऑफिस आकर आधे घंटे के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसकी एक ऑनलाइन प्रक्रिया भी है. इस माध्यम से उद्यमियों को सभी प्रकार की सब्सिडी का लाभ, मार्केटिंग में सुविधा, KYC के माध्यम से 25 से 50 लाख तक का ऋण भी मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *