इस देश में हेयर कटिंग कराने में ही हो जाएंगे कंगाल, रेट देखकर आ जाएगा पसीना!

बाल कटवाना हमारे लिए बेहद मामूली बात है। अक्सर लोग अपने बाल कटवाते हैं। खासकर पुरूषों को तो बाल कटवाना ही पड़ता है। इसके लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ता। मगर दुनिया में कुछ ऐसे भी देश (Country) है जहां पर बाल कटवाने के लिए आपको दो बार सोचना होगा। इन देशों (Countries) में आपको बाल कटवाना काफी महंगा पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वह देश।

इस देश में बाल कटवाना आपकी जेब पर पड़ सकता है भारी

आपको हम कुछ ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर बाल कटवाना आपकी जेब पर बड़ा नुकसान डाल सकता है। वर्ल्ड ऑफ स्टेटिसटिक्स ने कुछ समय पहले एक डाटा (Data) निकाला है। जिसमें यह बताया गया है कि दुनिया में कौन से ऐसे देश (Country) है जहां पर हेयर कट (Hair Cut) के लिए सबसे ज्यादा पैसे लगते हैं। इस डाटा (Data) के मुताबिक नॉर्वे (Norway) एक ऐसा देश है जहां पर बाल कटवाने के लिए सबसे ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं। यदि आप यहां बाल कटवाने जाएंगे तो आपको 5000 रूपए चुकाने पड़ेंगे।

इन देशों का भी नाम है शामिल

इस डाटा (Data) के मुताबिक रूस में बाल कटवाने के लिए 1383 रुपए चुकाने पड़ते हैं। वहीं जर्मनी (Jarmani) में आपको 2,938 रुपए देने पड़ेंगे। इस लिस्ट में पकिस्तान भी है। पाकिस्तान (Pakistan) में बाल कटवाने के लिए 370 रूपए खर्च करना पड़ता है। डाटा में भारत (India) में हेयर कट करवाने की फीस 439.27 रूपए बताई गई है।