Darbhanga Airport से आमस तक होगा शानदार सिक्स लेन सड़क का निर्माण….

डेस्क : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भारतमाला प्रोजेक्ट से अब दरभंगावासियों को भी लाभ मिलेगा। दरअसल, भारतमाला परियोजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से आमस तक छह लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस छह लेन सड़क के निर्माण से झारखंड के कई शहरों तक पहुंच आसान हो जायेगी। 5 हजार 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क की चौड़ाई 200 फीट होगी। वहीं, यह सड़क 189 किलोमीटर में बन रही है।

आमस से दरभंगा एयरपोर्ट तक इस छह लेन सड़क के निर्माण से दरभंगा शहर को बड़े वाहनों से लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। यह सड़क शहर के डिलाही, एकमी घाट और शोभन को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। मिथिलांचल की हृदयस्थली दरभंगा अब राज्य के विभिन्न जिलों और देश के विभिन्न राज्यों से जुड़ जायेगा। ऐसे में दरभंगा और इस प्रोजेक्ट से जुडे शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ने से व्यवसाय में भी उन्नति देखने को मिलेगी।

कनेक्टिविटी बढ़ने से लोग होंगे लाभान्वित

भारतमाला परियोजना के पूरा होने के बाद आसपास के जिलों के लोगों के लिए दरभंगा हवाई अड्डे पर आना और उड़ान पकड़ना आसान हो जाएगा। दरभंगा पहले से ही रेल और फ्लाइट कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ है। इस सड़क के बनने से लोगों के बीच की दूरी कम हो जायेगी। ऐसे अब भारतमाला प्रॉजेक्ट से भी मैथिलों के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोगों लोग भी लाभान्वित हो सकेंगे।