KBC में अमिताभ बच्चन ने 50 लाख के लिए पूछ ये सवाल – क्या आप जानते हैं सही जवाब ?

डेस्क : रियलिटी क्विज शो केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की शुरुवात हो चुकी हैं। इस सीजन में कुछ नए बदलवा भी किये गए हैं इसमें एक नया सेगमेंट जोड़ा गया हैं जहाँ आपको 75 लाख के सवाल पूछे जाएंगे। ‘KBC 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर इस बार दो कंटेस्टेंट पहुंचे, प्रोफेसर दुलीचंद अग्रवाल और सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रुति दागा दुलीचंद ने काफी अच्छा खेल दिखाया और बिग बी के साथ मस्ती करते हुए 50 लाख तक के सवाल तक पहुंच गए. 50 लाख के लिए अमिताभ बच्चन ने दुलीचंद से ऐसे सवाल किया जिसके लिए उन्हें लाइफलाइन का सहारा लेना पड़ा.

Big B ने पूछा ये सवाल : अमिताभ बच्चन ने दुलीचंद से पूछा कि सन 1953 में, भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव सम्पन्न हुआ था?

ऑप्शन थे- नेपाल, अफगानिस्तान, सूडान, दक्षिण अफ्रीका.

ये रहा सही जवाब : इस सवाल का सही आंसर सूडान था. दुलीचंद अग्रवाल इसका जवाब जानते थे. लेकिन कुछ डाउट के चलते उन्होंने फिफ्टी फिफ्टी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर इसका सही जवाब दिया और 50 लाख रुपये की धनराशि जीत ली।

Leave a Comment