Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

दादी के चुम्मे पर शर्मा गए दादा , Viral Video में देखें कैसे बूढा जोड़ा कर रहा है एक दुसरे को प्यार

डेस्क : सच्चा प्यार जात, रंग और उम्र नहीं देखता है। उम्र के किसी भी पड़ाव में लोगों को प्यार हो जाता है। कुछ प्यार जल्द ख़त्म हो जाता है और कुछ प्यार मिनटों में बिखर जाता है। सच्चे प्यार करने वाले लोग एक दुसरे का लंबा साथ देते हैं। इसी प्रकार की एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जहां पर एक बूढ़े दादा-दादी एक दूसरे से प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि वीडियो में दादी अपने मजाकिया अंदाज में दादा को कुछ इस प्रकार से किस करती हैं कि दादा जी शर्मा जाते हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। लोग इंटरनेट पर वीडियो को खूब देख रहे हैं। वीडियो पर अनेकों लाइक और कमेंट की बरसात हो गई है। लोग इस वीडियो को शेयर करते नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो मात्र 7 सेकंड का है लेकिन इस 7 सेकंड के वीडियो को लोग लाखों बार देख चुके हैं। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक बूढ़ा जोड़ा जमीन पर बैठा हुआ है, जमीन पर बूढ़े जोड़े के बीच कुछ बातचीत हो रही है। लेकिन बातचीत सुनना संभव नहीं है, क्योंकि वीडियो को एडिट किया गया है। बुजुर्ग कपल को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच असीम प्यार पनप रहा है। ऐसे में जब दादी, दादा को किस करती है तो दादा अपना मुंह नीचे करके शर्माने लगते हैं। दादी उनको देख कर हंस देती हैं, बता दें कि कई लोग इस तरह की हरकत करने में आज भी शर्माते हैं लेकिन इन दादा दादी ने साबित कर दिया है कि प्यार की कोई उम्र सीमा नहीं होती है और किसी भी पड़ाव पर आप अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें   सगाई से पहले परिणीति चोपड़ा ने राघव को दिलाई 'कसम', रखी कई शर्तें, नेता कहते दिखे सही बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *