Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

नीरज चोपड़ा ने समंदर के अंदर जाके फेंका भाला, पानी में जैवलिन को फेंक कर कही ये बात – खूब देखा जा रहा Video

डेस्क : भारतीय भाला फेंक गोल्ड मैडल विजेता नीरज चोपड़ा इस वक्त सुर्खियों में है। बता दें कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया है। जब उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया तब से अनेकों लोग उनकी प्रशंसा करते दिख रहे हैं। फिलहाल वह कुछ समय के लिए अपनी ट्रेनिंग से दूर थे लेकिन अब उन्होंने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

उन्होंने काफी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनकी उम्र मात्र 23 वर्ष है। इतनी कम उम्र में वह देश को गौरवान्वित महसूस कर चुके हैं। इस वक्त उन्होंने इंटरनेट पर एक ऐसी वीडियो शेयर की है जिसको देखते ही सब लोग उनकी वाह वाही करते नजर आ रहे हैं, बता दें कि उन्होंने पानी में उतर कर अपनी जीत का जश्न मनाया है। उन्होंने समंदर के नीचे जाकर भाला फेंका है। फिलहाल के लिए वह स्कूबा डाइविंग इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि चाहे मैं आसमान में रहूं या जमीन पर या चाहे मैं पानी में रहूं। मैं हमेशा ही भाले के बारे में सोचता रहता हूं। नीरज चोपड़ा के इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। इस वक्त नीरज चोपड़ा लाखों लोगों के प्रेरणा के स्त्रोत है फिलहाल के लिए गोल्ड मेडल जीतने के बाद से नीरज चोपड़ा को काफी पापुलैरिटी मिली है जिसके चलते वह कौन बनेगा करोड़पति और डांस प्लस जैसे शो पर जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें   Bipasha-Karan New Car: लाडली देवी के लिए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने खरीदी लग्जरी कार, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *