16 लाख कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, DA को लेकर सरकार शुरू करने जा रही है नई पहल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शुरू करने जा रही है सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (dearness allowance) का नकद भुगतान करने की नई पहल. यही नहीं डीए को बढ़ाया जा रहा है. अभी तक प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों (government employees) को 31% की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा है. अब इसे 3% बढ़ाकर 34% तक कर दिया गया है.

सैलरी के हिसाब सभी कर्मचारियों के खाते में बढ़े हुए डीए का भुगतान किया जाएगा यूपी की योगी सरकार प्रदेश के करीब 16 लाख कर्माचारियों को 3% बढ़े दर से डीए देनेदिया जायेगा. उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम से सारे कर्मचारियों को 3% बढ़े दर से डीए मिलेगा मिलने की उम्मीद बढ़ी है. ऐसे के करीब 16 लाख कर्मचारियों को 3% की बढ़ी दर से महंगाई भत्ते (डीए) का नकद भुगतान होने की उम्मीद है. सरकारी कर्मचारियों को 31% की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा है. जिसे बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के एक साइन से खातों मे पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

वेतन कैल्कुलेशन : साल में दो बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को संशोधित किया जाता है. पहला जनवरी से जून और दूसरा जुलाई से दिसंबर तक होता है. इसमें इजाफा हुआ तो डीए का भी बढ़ना तय होता है. पहली बढ़ोतरी मार्च में हुई थी और फिर दूसरी जुलाई में होगी. अगर हम फरवरी के हिसाब से देखें तो अप्रैल तक इंडेक्स 2.7 प्वाइंट चढ़ चुका है.

Leave a Comment