Indian Railway : ट्रेन के टिकट पर मिलता है 50% डिस्काउंट, जानें- क्या है नियम?

Indian Railway : भारतीय रेलवे देश में यात्रा का सबसे सस्ता और आरामदायक साधन माना जाता है। इससे रोजाना यात्रा करने वालों की संख्या 2.5 करोड़ से ज्यादा है। ट्रेन में किराया कम होने के कारण भीड़ ज्यादा होती है।

ऐसे में लोग यात्रा से कुछ दिन पहले टिकट बुक करते हैं, ताकि उन्हें कंफर्म सीट मिल सके। यात्रियों को टिकट पर छूट भी दी जाती है। यह छूट 75% तक हो सकती है। लेकिन ये प्रावधान कुछ खास यात्रियों के लिए है। तो आइए जानते हैं कि रेलवे किन यात्रियों को टिकट पर छूट देता है।

इन लोगों को मिलता है 75 फीसदी छूट

ट्रेन टिकटों में रियायत विकलांग, मानसिक रूप से विकलांग और पूरी तरह से दृष्टिहीन यात्रियों को दी जाती है जो बिना मदद के यात्रा नहीं कर सकते। रेलवे की ओर से ऐसे लोगों को जनरल क्लास, स्लीपर और थर्ड एसी में 75 फीसदी तक छूट मिलती है।

वहीं सेकेंड और फर्स्ट एसी में 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है। अगर ट्रेन राजधानी और शताब्दी है तो सभी क्लास के टिकटों पर सिर्फ 25 फीसदी की छूट दी जाती है। ऐसे व्यक्ति के साथ यात्रा करने वाले व्यक्ति को भी बराबर छूट दी जाती है।

इन लोगों को भी मिलती है छूट

ट्रेन से यात्रा करने वाले छात्र, युद्ध विधवाएँ, आईपीकेएफ की विधवाएँ, कारगिल शहीदों की विधवाएँ, आतंकवादियों और चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई में मारे गए रक्षा कर्मियों की विधवाएँ, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक, श्रम पुरस्कार विजेता औद्योगिक श्रमिक, आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में शहीद हुए पुलिसकर्मी। पुलिस अधिकारियों की विधवाओं, पुलिस पदक पुरस्कार विजेताओं, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच और खिलाड़ियों आदि विशेष व्यक्तियों को डिस्काउंट मिलती है।