Vande Bharat Sleeper Train : कब चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन? जानें-

Vande Bharat Sleeper Train : देश में वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसमें यात्रियों को यात्रा में समय की बचत के साथ-साथ कई सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। इसी सिलसिले में अब आप बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) यानी वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर वर्जन में सफर कर सकेंगे, जिसमें यात्री सोकर भी सफर को सुहाना बना सकेंगे। पिछले शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रांजिट कार बॉडी का उद्घाटन किया। आइए जानते हैं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से यात्री कब तक यात्रा कर सकेंगे।

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

रेल मंत्री ने अक्टूबर 2023 में ही बताया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर (Vande Bharat Sleeper Train) प्रोटोटाइप का उत्पादन बेंगलुरु में BEML द्वारा किया जा रहा है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन एक स्वचालित ट्रेन सेट होगी, जिसमें राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में बेहतर सुविधाएं होंगी, जो भारतीय रेलवे में रात के यात्रियों के लिए एक अलग खंड होगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साल की शुरुआत में कहा था कि 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट तैयार करने की योजना है। बीईएमएल द्वारा निर्मित किए जाने वाले 10 ट्रेन सेटों के अलावा, अन्य वंदे भारत स्लीपर परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा

पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट में 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी 2 टियर कोच और 1 एसी फर्स्ट कोच होगा। इसमें राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में बेहतर कुशनिंग के साथ अधिक आरामदायक बर्थ, सामान्य क्षेत्रों में सेंसर-आधारित प्रकाश व्यवस्था, बेहतर कप्लर्स के साथ झटका-मुक्त सवारी, कोचों के गलियारे क्षेत्र में आसान आवाजाही के लिए स्ट्रिप्स के माध्यम से फर्श पर बेहतर रोशनी है। व्यवस्था भी की जायेगी। ट्रेन में ऊपरी बर्थ पर चढ़ना आसान बनाने के लिए बेहतर डिजाइन वाली सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा।