देश में बढ़ती महंगाई पर 6 साल की बच्ची ने PM Modi को लिखा पत्र, कहा- पेंसिल मांगने पर मां मारती है..

डेस्क : देश मे बढ़ती महंगाई आसमान चूम रही हैं। इस बढ़ती महंगाई, बढ़ते GST, बढ़ते वस्तुओं के दाम से अब तक सिर्फ नौकरीपेशा वर्ग बेरोजगार या गृहणी ही त्रस्त थी लेकिन इस बढ़ती हुई महंगाई ने पहली कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्ची को भी नही बक्शा हैं। उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज की पहली कक्षा की एक छात्रा कीर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बढ़ते पेंसिल और रबर के दामों के लिए एक पत्र लिखा हैं

इस बच्ची ने पत्र में महंगाई का जिक्र करते हुए कहा हैं कि मोदी जी महंगाई बहुत ज्यादा हो गयी हैं मेरी पेंसिल, रबर के अलावा मैग्गी भी महंगी हो गयी हैं अब तो पेंसिल रबर मांगने पर मेरी मम्मी मुझे मारती हैं। इसके अलावा बच्ची ने लिखा कि मेरे स्कूल के बच्चे मेरी पेंसिल और रबर चोरी कर लेते है बताइए मैं क्या करूँ? इस पत्र के लिखने के बाद पहली कक्षा की छात्रा कीर्ति ने अपने अधिवक्ता पिता से जबरन इस पत्र को पोस्ट भी कराया।

इस पत्र के पोस्ट होते ही ये खबर हर जगह फैल गयी और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गयी हैं। एक 6 साल की बच्ची द्वारा लिखा गया यह उतर अब चर्चा का विषय बन गया है. कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के मोहल्ला विद्या जनता मंदिर के पास रहने वाले अधिवक्ता विशाल दुबे की 6 वर्षीय पुत्री कृति दुबे ने रबर पेंसिल और मैगी की महंगाई को लेकर एक बड़ी मासूमियत भरा पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा है. कृति दुबे सुप्रभात अकादमी में कक्षा एक की छात्रा है.

Leave a Comment