Air India दे रहा सस्ते में हवाई सफर का मौका- जल्दी उठाएं इसका लाभ….

Air India Express : हवाई जहाज (Airplane) की यात्रा करना काफी सुविधाजनक है। आप कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकते हैं। इससे आपका टाइम बचता है। साथ ही लंबे सफर की थकावट भी आपको जल्दी नहीं होती। मगर फ्लाइट टिकट्स (Flight Tickets) ट्रेन या बस की टिकट से काफी महंगी होती है।

इस वजह से कई लोग फ्लाइट (Flight) से सफर नहीं कर पाते। मगर एयर Air India Express एक नई सुविधा लेकर आया है। प्रेस रिलीज के जरिए कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। कंपनी के द्वारा लाए गए इस नए स्कीम में ग्राहकों को कम कीमत में टिकट मिलेगी। एयर इंडिया (Air India) ने इसे स्पेशल एक्सप्रेस लाइट फेयर का नाम दिया है। यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं मगर इसके लिए कुछ शर्ते हैं।

स्पेशल एक्सप्रेस लाइट फेयर सुविधा की क्या है शर्तें?

स्पेशल एक्सप्रेस लाइट (Special Xpress Lite) सुविधा का लाभ वही यात्री उठा सकते हैं जो चेकिंग बैगेज के बिना सफर कर रहे हो। एक्सप्रेस लाइट फेयर में पैसेंजर को 7 किलो वाला स्टैंडर्ड केबिन बैगेज ले जाने की अनुमति होगी। इसकी एक और खासियत यह है कि इस बैगेज के साथ यात्रियों को चेक-इन काउंटर पर नहीं जाना होगा।

यात्रियों को काउंटर और बैगेज बेल्ट पर लगे लंबे लाइनों के झंझटों से छुटकारा मिलेगा। वह सीधा अपने साथ यह बैगेज फ्लाईट (Flight) में ले जा सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इस पहल से यात्रियों का फायदा तो होगा ही साथ ही एयर इंडिया (Air India) में सफर करने वालों की संख्या में इजाफा होगा।

किन लोगों को होगा अधिक फायदा

एक्सप्रेस लाइट फेयर (Xpress Lite Fare) के जरिए यात्री कम कीमत में यात्रा कर पाएंगे। इस सुविधा का लाभ उन यात्रियों को अधिक होगा जो किसी बिजनेस मीटिंग के लिए जा रहे हैं या फिर एक-दो दिन के लिए कही जा रहे हैं। यदि किसी बिजनेस मीटिंग या कुछ दिनों की यात्रा के लिए कहीं जाना हो तो यह स्कीम काफी फायदेमंद साबित होगी। इस स्कीम में आपको रेगुलर दर से कम में टिकट मिल जाएगी।