Dwarka Expressway में एफिल टावर से 30 गुना ज्यादा स्टील इस्तमाल, बुर्ज खलीफा भी है पीछे, जाने कब खुलेगा

Dwarka Expressway : नेशनल हाईवे (NH) के साथ ही देश में एक्सप्रेसवे (Expressway) का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। खासकर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) और उसके आसपास के क्षेत्र को एक्सप्रेसवे (Expressway) से जोड़ने का काम लगातार चल रहा है।

इन्हीं में से एक है द्वारका एक्सप्रेसवे। सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपने सोसल मीडिया साइट एक्स के द्वारा एक वीडियो शेयर कर द्वारका एक्सप्रेसवे के बारे में कुछ खास बातें बताई हैं। इस वीडियो (Video) के जरिए उन्होंने कुछ खास तथ्यों का खुलासा किया है।

वीडियो शेयर कर बताई कुछ खास बातें

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के निर्माण से जुड़े कुछ बेहद खास तथ्यों के बारे में बताया है।

उन्होंने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के निर्माण में एफिल टावर से 30 गुना ज्यादा स्टील का इस्तमाल किया गया है। इतना ही नहीं इसके निर्माण में बुर्ज खलीफा से 6 गुना ज्यादा का सीमेंट लगा है। वीडियो में बताया गया है कि इस एक्सप्रेसवे (Expressway) को बनाने के लिए 2 लाख मेट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है।

इन आंकड़ों से पता लगता है कि एक्सप्रेसवे (Expressway) के निर्माण गुणवत्ता का कितना ध्यान रखा गया है। इन आंकड़ों से आप एक्सप्रेसवे की मजबूती का अंदाजा लगा सकते हैं। एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार करोड़ों रुपए का निवेश कर रही है।

एक्सप्रेसवे के निर्माण का उद्देश्य आवागमन की रफ्तार को बढ़ाने के साथ ही सड़क मार्ग को माल ढुलाई के लिए आसान बनाना है। द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के फरवरी के आखिरी हफ्ते या फिर मार्च के पहले हफ्ते में खुलने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेसवे के खुलने से ट्रैफिक में की समस्या दूर होगी।