Indian Army : NCC स्पेशल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें – कौन कर सकता है अप्लाई..

डेस्क : इंडियन आर्मी में NCC ट्रेनिंग इंट्री में मौके का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण अपडेट हैं. भारतीय थल सेना द्वारा महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के अंतर्गत अप्रैल 2023 में शुरू होने वाले 53वें कोर्स के माध्यम से भर्ती के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

सेना द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना होने के साथ ही NCC स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी 17 अगस्त 2022 को दोपहर 3 बजे से शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आर्मी के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है।

कौन कौन कर सकता हैं अप्लाई : इंडियन आर्मी स्पेशल एंट्री स्कीम 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को नेशनल कैडेट कोर (NCC) के सीनियर डिविजन/विंग में कम से कम 2/3 वर्ष सेवारत भी होना चाहिए। इस दौरान उम्मीदवारों को NCC का ‘C’ सर्टिफिकेट न्यूनतम ‘B’ ग्रेड के साथ प्राप्त किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ यह है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1998 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद बिल्कुल नहीं होना चाहिए।

Leave a Comment