घोड़े, गधे और ऊंट की पालन पर मिलेगी छूट, सब्सिडी देने का भी हुआ फैसला….

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत आप घोड़े, गधे और ऊंट के पालन पर सरकारी छूट और सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है।

बैठक में इस मिशन के अंतर्गत कुछ नई गतिविधियों को शामिल करने का फैसला लिया गया है। जिसमें पशु चारा, बीज के प्रसंस्करण के बुनियादी ढाचें के विकास, चारे की खेती के क्षेत्र का विस्तार और पशु बीमा कार्यक्रम को सुधारने का निर्णय शामिल है।

बैठक में लिया गया निर्णय

मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि पशुधन मिशन के तहत अब घोड़ा ,गधे ,खच्चर और उूंट के पालन में लगे व्यक्तियों किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ),स्वयं सहायता समूहो (एसएचजी)संयुक्त देनदारी समूह (जेएलजी) तथा धारा आठ की कम्पनियों को 50 प्रतिशत या 50 लाख रूपए तक की सहायता दी जाएगी।

केंद्र सरकार राज्य सरकार की करेगी मदद

बता दें कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को घोड़े,गधे और ऊंट उनकी प्रजातियों को संरक्षित करने के लिए मदद करेगी। इतना ही नहीं वार्य केंद्र और केंद्रीय प्रजनन फार्म बनाने के लिए 10 करोड़ रूपए सहायता के रूप में देगी। केंद्र सरकार राज्यों को वन क्षेत्रों, बंजर जमीन पर खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मदद करेगी ।