Dolly Chaiwala : कितनी संपत्ति का मालिक है फेमस डॉली चायवाला, जानेंगे तो दंग रह जायेंगे!

Dolly Chaiwala : इन दिनों सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) काफी चर्चा में हैं। नागपुर का यह चायवाला तब चर्चा में आ गया जब बिल गेट्स उसकी दुकान पर चाय पीने आए। हालांकि, डॉली का कहना है कि जब बिल गेट्स उनके यहां आए तो उन्हें नहीं पता था कि वह कौन हैं।

डॉली को लगा कि वह कोई आम विदेशी नागरिक है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अपनी टपरी पर चाय पीते हुए डॉली का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। इसके बाद डॉली की प्रसिद्धि और बढ़ गई। इस दौरान डॉली स्पोर्ट्स बाइक और लेम्बोर्गिनी जैसी कार पर सवार नजर आ रही हैं। तो आइए आज जानते हैं डॉली चायवाला की संपत्ति के बारे में।

अपने कमाल के स्टाइल के जाने जाते हैं डॉली

आपको बता दें कि डॉलीचाईवाला अपने अजीब अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। वह पहले अनोखे अंदाज में लोगों का स्वागत करते हैं और फिर उन्हें रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाते हैं। वह अपने स्वैग की वजह से सोशल मीडिया पर मशहूर हैं। जिसका अंदाजा आप उनसे बात करके ही लगा सकते हैं। उनकी टपरी पर अरबपति भी चाय पीने आते हैं।

डॉली के पास कितनी संपत्ति?

कई सेलिब्रिटीज भी डॉली की चाय के दीवाने हैं और उनकी टपरी पर चाय पीने आते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी डॉली की टपरी पर चाय पीते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि भारत में आप हर जगह इनोवेशन पा सकते हैं।

वही डोली चाय वाले की संपत्ति की बात करें तो 10 लख रुपए की संपत्ति बताई जा रही है। जब से बिल गेट्स ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, तब से डोली चायवाला खूब मशहूर हो रहा है।