Seema Haider की मुश्किलें बढ़ीं! पाकिस्तानी पति ने भेजा 6 करोड़ का नोटिस!

Seema Haider Latest News : सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा (Sachin Meena) की प्रेम कहानी तो जग जाहिर है। साल 2023 में सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई।

यहां उन्होंने अपने प्रेमी सचिन मीणा (Sachin Meena) संग शादी रचा ली। लेकिन अब सीमा हैदर के पहले पति ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। सीमा हैदर (Seema Haider) के पहले पति गुलाम हैदर (Gulham Haider) ने अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए एक भारतीय वकील को नियुक्त किया है।

सीमा हैदर और सचिन मीणा को सीमा के पहले पति ने तीन-तीन करोड़ का नोटिस भेजा है। सीमा हैदर (Seema Haider) के वकील और खुद को उनके भाई कहने वाले एपी सिंह को भी गुलाम की तरफ से 5 करोड़ का नोटिस भेजा गया है।

गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन को एक महीने की मोहलत दी है। 1 महीने के अंदर सीमा सचिन को गुलाम नबी से माफी मांगने के साथ-साथ जुर्माना भी भरना होगा। ऐसा न करने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

बच्चों की कस्टडी चाहता है सीमा हैदर का पहला पति

सीमा हैदर (Seema Haider) का पहला पति गुलाम हैदर (Gulham Haider) अपने चार बच्चों की कस्टडी चाहता है। इसके लिए उसने पाकिस्तान के चोटी के वकील और मानव अधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी से संपर्क किया है।

अंसार बर्नी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘उचित प्रक्रिया होने के बाद हमने एक भारतीय वकील अली मोमिन से संपर्क किया है। भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पॉवर ऑफ अटॉर्नी भेज दी है’।

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में अंसार बर्नी ने कहा कि, ‘सीमा हैदर (Seema Haider) ने हिंदू धर्म अपना लिया है। वह कहती है कि उनके बच्चों ने भी हिंदू धर्म अपना लिया है। उसने पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया है। गुलाम हैदर का मामला मजबूत है।

क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक कम उम्र के बच्चों का धर्म परिवर्तन गैरकानूनी है। भले ही सीमा हैदर वहां बस गई हो मगर उनके बच्चे पाकिस्तान के नागरिक हैं। और कम उम्र के हैं। उनके पिता का उन पर पूरा अधिकार है। बर्नी ने कहा कि गुलाम हैदर सीमा से कुछ नहीं चाहते केवल अपने बच्चों को पाकिस्तान लाना चाहते हैं’।

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का है यह कहना

इस पूरे मामले में सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा (Sachin Meena) के वकील एपी सिंह का कहना है कि, अभी तक ऐसे किसी भी मामले की जानकारी नहीं है। आधिकारिक रूप से यदि कोई जानकारी मिलेगी तो हम जरूर बताएंगे’।