DU Admission 2024 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैसे मिलेगा एडमिशन? पढ़ें- खबर….

DU Admission 2024 : देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी बेहतर शिक्षा के लिए जानी जाती है। हर साल हजारों छात्र प्रवेश परीक्षा देकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं।

अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको CUET परीक्षा पास करके एडमिशन लेना होगा। आइए आज हम एडमिशन से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। आइये विस्तार से जानते हैं।

डीयू ने एडमिशन इनफॉर्मेशन बुलेटिन किया लॉन्च

दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश सूचना बुलेटिन लॉन्च किया है। डीयू के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्कोर के आधार पर होगा।

सीयूईटी परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्रों को उसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी का विकल्प चुनना होगा। CUET UG 2024 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

कब तक भर सकते हैं फार्म

दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट admission.uod.ac पर जारी एडमिशन इंफॉर्मेशन बुलेटिन 2024 में दाखिले के लिए अनिवार्य योग्यता, कॉलेज के अनुसार सीटों की संख्या, डीयू के हर कोर्स के लिए दिशानिर्देश समेत हर जानकारी दी गई है। हर विवरण पढ़ने के बाद ही एनटीए की वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर CUET UG परीक्षा फॉर्म भरें। CUET UG 2024 परीक्षा फॉर्म 26 मार्च 2024 (रात 11:50 बजे तक) तक भरा जा सकता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में किसे मिलेगा एडमिशन?

डीयू के डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी का बयान नवभारत टाइम्स में प्रकाशित हुआ है। इसके अनुसार, जो छात्र डीयू में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे सूचना बुलेटिन में अपनी पसंद के पाठ्यक्रम की पात्रता की जांच करके सीयूईटी 2024 यूजी फॉर्म भर सकते हैं। इससे उन्हें पता चल जाएगा कि उन्हें सीयूईटी में किन विषयों की परीक्षा देनी है। CUET परीक्षा के बाद DU एडमिशन पोर्टल खोला जाएगा यानी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) लॉन्च किया जाएगा।