गजब! पति ने तलाक के लिए पत्नी से मांग ली किडनी, जानें – कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया….

आज हम आपको एक ऐसे अजीबोगरीब तलाक (Divorce) की खबर के बारे में बताएंगे जिसे सुन आपको भी हैरानी होगी। पति-पत्नी का तलाक (Divorce) का मामला कोर्ट (Court) में गया और सेटलमेंट (Sattlement) में पति ने पत्नी से किडनी मांग ली। आपको यह बात पढ़ कर थोड़ी अटपटी लग रही होगी। लेकिन यह घटना बिल्कुल सच्ची है। लोक तलाक के सेटलमेंट में घर, गाड़ी, पैसा मांगते हैं। मगर आपने कभी यह नहीं सुना होगा कि तलाक के सेटलमेंट में किसी ने किडनी मांग ली।

पति ने मांगी किडनी

बता दें कि तलाक के कुछ साल पहले इस शख्स की पत्नी बीमार थी उसकी दोनों किडनी खराब हो गई थी। पति ने अपनी एक किडनी अपनी पत्नी को दे दी। इस तरह से पत्नी की जान बचाई गई। मगर कुछ सालों के बाद पति-पत्नी का रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया।

वे दोनों एक दूसरे से तलाक लेने के लिए कोर्ट (Court) पहुंच गए। और वहां पर सेटलमेंट (Settlement) में पति ने अपनी डोनेट (Donate) की हुई किडनी (Kideny) वापस मांगी। डॉ रिचर्ड बतिस्ता (Dr. Richard Batista) नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को साल 2001 में किडनी डोनेट की थी। मगर इसके 4 साल बाद पत्नी ने उनसे तलाक मांग ली। रिचर्ड (Richard) ने अपनी पत्नी के अफेयर (Affair) होने की बात कोर्ट में कहीं। साथी उन्होंने अपनी किडनी (Kidney) वापस मांग ली।

कोर्ट ने दिया यह फैसला

कोर्ट (Court) ने रिचर्ड (Richard) की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अब किडनी (Kidney) वापस करना संभव नहीं है। इससे महिला की जान भी जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि किडनी अब उनकी पत्नि डॉनेल (Donel) के शरीर के अंदर है इस वजह से अब वह उनकी किडनी (Kidney) है। और इस तरह से कोर्ट ने रिचर्ड (Richard) की मांग को खारिज कर दिया।