पलक झपकते दो महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाई 3.50 लाख की सोने की चूड़ियां, CCTV में कैद घटना-देखें Video

डेस्क : मध्यप्रदेश के उज्जैन से चोरी का एक मामला सामने आया है जिसका वीडियो भी सॉयल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, उज्जैन में एक ज्वेलरी शॉप में दो महिलाएं ज्वेल्लेरी खरीदने के बहाने से सोने की चूड़ियां चुराने का वीडियो सामने आया है। घटना फ्रीगंज के व्यवसायिक क्षेत्र का है जहां एक ज्वेलरी शॉप में 2 महिलाओं ने खरीदारी करने के बहाने सोने की चूड़ियां चुरा कर बैग में रख लिया और मौके से फरार हो गई। आपको बता दें दोनों महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से 3.50 लाख रुपये की सोने की चूड़ियां चुराई है।

वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है, उसमें दोनों आरोपी महिलाएं 15 मिनट तक सोने की चूड़ियां देख रहीं होती हैं। तभी दुकानदार से कहती हैं की चूड़ियां पसंद नहीं आईं और नज़र बचाते हुए डिब्बी में राखी चूड़ियां अपने पर्स में रख लेती हैं। मंसूबा पूरा होने के 5 मिनट बाद दोनों आरोपी महिलाएं दुकान से फरार हो जाती हैं। इस शातिर महिलाओं ने 20 मिनट में अंजाम दिया है। माधव नगर थाने की पुलिस ने ज्वेलर्स की शिकायत पर दोनों महिलाओं के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों महिलाओं की तलाश जारी है। बता दें ये वारदात बुधवार के रात 8 बजे की है। मामले में थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि फ्रीगंज में श्रीराम ज्वेलर्स शॉप पर दो महिलाएं पहुंचीं। चूड़ियां देखने का बहाने से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है।

वही दूकानदार के मालिक के अनुसार महिलाएं 65 ग्राम सोने की दो चूड़ियां चुराकर फरार हुई हैं। महिलाओं के जाने के बाद जब दुकानदार ने चेक किया तो एक बॉक्स गायब था। सीसीटीवी चेक करने पर चोरी का खुलासा हुआ। वही घटना सामने आते ही, आसपास के दुकानदारों ने बताया कि महिलाएं इससे पहले दूसरे दुकानदारों के पास भी गई थीं लेकिन वहां वो चोरी करने में कामयाब नहीं हो सकी थीं।

Leave a Comment