भारत 9.5 साल में बिछाया 92,000KM लंबे सड़को का जाल, बनेगा ये नया रिकॉर्ड….

NHAI : हमारे देश में सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले करीब 9 सालों से अधिक समय में 92,000 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे का निर्माण किया है। अगले महीने के अंत तक ये रिकॉर्ड 95000 किलोमीटर तक पहुंच जाएगा। इस बात की जानकारी मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने दी है।

IRF द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी जानकारी

हाल ही में इंटरनल रोड फेडरेशन के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित नवीनतम तकनीकों के उपयोग ने मंत्रालय को भविष्य के लिए योजना-आधारित परिवहन मॉडल की योजना बनाने और विकसित करने में क्रांति लाने में मदद की है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी की बढ़ती हुई भीड़ और आबादी को देखते हुए अगले 50 सालों के लिए हाई स्पीड कोरिडोर का निर्माण किया जायेगा।

2025 तक खत्म होंगे ब्लैक स्पॉट

इसके अलावा मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने बताया कि हमारे मंत्रालय ने देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर मौजूद अधिकतर ब्लैक स्पॉट की पहचान की है और इनमें से ज्यादातर को मार्च 2025 के अंत तक कवर कर दिया जाएगा।

IRF के अध्यक्ष अनौर बेनजौस ने कहा कि बुनियादी ढांचा योजनाकारों, डिजाइनरों और ठेकेदारों की भूमिका तेजी से बदल रही है और उन्हें नई प्रौद्योगिकियों, डिजिटल टूल और इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) को अपनाने में सक्षम होने की जरूरत है।

इंटरनल रोड फेडरेशन (IRF) के मानद अध्यक्ष केके कपिला ने बताया कि लगातार बढ़ रही आबादी और शहरीकरण की जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक उपकरणों, अत्याधुनिक तकनीकों, टिकाऊ सामग्रियों और व्यापक नीति दिशानिर्देशों को शामिल करके सड़क बुनियादी ढांचे के विकास में क्रांति लाना जरूरी है।