Indian Railway: UP की इन 15 रेलवे स्टेशनों की होगी कायापलट, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, जाने क्या-क्या होगा खास

Indian Railway: यूपी (UP) के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि बहुत जल्द यूपी (UP) के रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर एयरपोर्ट (Airport) जैसी सुविधा मिलने वाली है। यह सभी रेलवे स्टेशन (Railway station) उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के तहत आते हैं। यहां अगले साल कुंभ का आयोजन होने वाला है।

इसको लेकर समीक्षा बैठक भी हुई है जिसमें कम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जिन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है वह स्टेशन ए प्लस, ए और बी श्रेणी के हैं। यानी कि इन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव ज्यादा होता है साथ ही यहां भीड़ भी अधिक होती है।

इन स्टेशनों का हो रहा पुनर्विकास

जैसा कि हमने आपको बताया कि यूपी (UP) के 15 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इन स्टेशनों में फतेहपुर, चुनार जंक्शन, मिर्जापुर, सोनभद्र,विंध्याचल, मानिकपुर, गोविंदपुरी, कानपुर अनवरगंज, पनकी धाम, इटावा, मैनपुरी, शिकोहाबाद, फ़िरोज़ाबाद, टूंडला जंक्शन एवं खुर्जा का नाम शामिल है।

क्या-क्या होगी खासियत?

इन स्टेशनों में तमाम तरह की सुविधाएं होगी। स्टेशन एंट्री, वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, टॉयलेट,लिफ्ट, प्लेटफॉर्म कवर में वृद्धि, एस्केलेटर समेत स्थानीय लोगों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा पार्किंग (Parking) को भी बेहतर बनाया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो स्टेशन को तैयार होने में डेढ़ से दो साल लग जाएंगे। 2 साल के बाद यात्री इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।