12th Fail फेम IPS Manoj Sharma को उनके गांव के स्कूल से मिला उपहार, खुद शेयर की फोटो…

IPS Manoj Sharma : 12वीं फेल आईपीएस मनोज शर्मा की संघर्ष की कहानी को देशभर में सराहा जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल को देखकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रेरणा मिल रही है।

आईपीएस मनोज शर्मा (IPS Manoj Sharma) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। दरअसल, उनके गांव के जिस सरकारी स्कूल में मनोज शर्मा ने पढ़ाई की, वहां के स्कूल ने उनके संघर्ष को प्रेरणादायी बताया है।

आईपीएस मनोज ने स्कूल की दीवारों पर लिखी चीजों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, इसे अच्छा लिखना चाहिए।” मनोज शर्मा ने दो फोटो पोस्ट की हैं। इनमें से एक में स्कूल की दीवार पर उनकी तारीफ के शब्द लिखे हुए हैं। बोर्ड पर लिखा है कि मनोज शर्मा ने कड़ी मेहनत और लगन से अपना मुकाम हासिल किया है।

गांव का गौरव

दीवार पर ‘गांव का गौरव’ शीर्षक से आगे लिखा था,

”इस गांव के विलगांव चौधरी के बेटे मनोज शर्मा आज भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत, लगन से यह मुकाम हासिल किया है।” दिन-रात कड़ी मेहनत। आप हम सभी के लिए एक श्रद्धांजलि हैं। आप हमारे लिए एक आदर्श हैं। आप हमें प्रेरणा देते हैं कि कड़ी मेहनत और समर्पण से बड़े से बड़े लक्ष्य भी हासिल किए जा सकते हैं।”

IPS Manoj Sharma

वहीं, दूसरी फोटो में मनोज शर्मा के स्कूल का मेन गेट है, जिस पर उनका नाम लिखा हुआ है।