Satyendra Jain के घर पर ताबड़तोड़ छापे! हेल्थ मिनिस्टर के घर मिला कुबेर का खज़ाना -133 सोने के सिक्के और 2.82 करोड़ कैश

डेस्क : यह तो वहीं बात हो गयी खुलजा सिम सिम… और जैसे ही खुला तो अंदर से निकला कुबेर का खज़ाना…. यह कहावत अरविंद केजरीवाल के मंत्री के लिए बिल्कुल फिट बैठती है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घरों पर हुई छापेमारी में करोड़ों रुपए कैश और सोना बरामद हुआ, ईडी ने 2.82 करोड़ रुपए नकद और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने 7 जून को सत्येंद्र जैन, पूनम जैन और उनकी मदद करने वाले सहयोगियों के खिलाफ एक तलाशी अभियान चलाया था। इनमें अंकुश जैन, वैभव जैन, नवीन जैन और सिद्धार्थ जैन जीएस मथारू लाला शेर सिंह जीवन विज्ञान ट्रस्ट के अध्यक्ष), योगेश कुमार जैन (राम प्रकाश ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक) शाइस बीच कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी को दोषी बताया है। सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया है। जैन चार कंपनियों की जानकारी नहीं दे पाए, जिनमें वह शेयरहोल्डर हैं। यही नही कोलकाता से 54 फर्जी कंपनियों से 16.39 करोड़ रुपये को काले धन से सफेद करने का भी आरोप लगा है।

सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कई फर्जी कंपनियों को खरीदा था। साल 2015 में केजरीवाल सरकार में मंत्री बनने के बाद उनके सभी शेयर उनकी पत्नी के नाम हो गए थे। इन कंपनियों का प्रयोग कोलकाता की कंपनियों को नकद पैसे भेजने के लिए किया जाता थे, जो बाद में शेयर खरीदने के नाम पर कानूनी रूप से जैन को वापस कर दिए जाते थे। यह मामला अब तूल पकड़ चुका है जहां एक तरफ केजरीवाल इसको झूठा केस बता रहे है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इसको केजरीवाल के मंत्री की पोल खोलने वाला स्टिंग ऑपरेशन बता रही है।

Leave a Comment