यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली पर शुरू हुई कई स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए List….

Holi Special Train : देशभर में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उत्तर भारत में इस त्योहार को लेकर क्रेज काफी ज्यादा है। ऐसे में बिहार के लोगों को होली के दौरान ट्रेन से घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।

लेकिन, अगर आप घर जाना चाहते हैं तो आपके पास कई ट्रेनों का विकल्प होगा। दरअसल होली के मौके पर मुंबई से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं तो आइए विस्तार से जानते हैं रूट और टाइम टेबल।

पुणे से बिहार तक ट्रेन

पुणे से बिहार के दानापुर तक 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे साप्ताहिक चलेगी। ट्रेन पुणे से शुरू होकर अहमदनगर, भुसावल, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा दानापुर तक जाएगी। परिचालन के दिनों में, यह पुणे से – (रविवार – 17 मार्च और 24 मार्च) और दानापुर से – (सोमवार) – 18 मार्च और 25 मार्च को चलेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01037/01038 पुणे-कानपुर सेंट्रल-पुणे (साप्ताहिक) 01037 पुणे-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट, 01038 कानपुर सेंट्रल-पुणे का संचालन किया जाएगा। ट्रेन पुणे से – (बुधवार) – 20 मार्च और 27 मार्च, कानपुर सेंट्रल (गुरुवार) – 21 मार्च और 28 मार्च को चलेगी।

टनकपुर-मदार जंक्शन से विशेष ट्रेनें

ट्रेन नंबर 05097 टनकपुर-मदार जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान करेगी और 18.55 बजे खटीमा, 19.45 बजे पीलीभीत, 20.27 बजे भोजीपुरा, 20.42 बजे इज्जतनगर पहुंचेगी। बरेली जंक्शन से 21.30 बजे, चंदौसी से 23.30 बजे, मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैंट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे। रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नानकसर से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रींगस से 09.40 बजे, फुलेरा जंक्शन से 11.35 बजे और किशनगढ़ से 12.22 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05098 मदार जंक्शन-टनकपुर होली स्पेशल ट्रेन 23 से 30 मार्च, 2024 तक प्रत्येक शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को मदार जंक्शन से 16.50 बजे प्रस्थान करेगी, किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा जंक्शन से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी। रींगस 18.55 बजे, श्री माधोपुर से। 19.07 बजे, नानकसर से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाडी से 21.57 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैंट से 22.52 बजे, दिल्ली से दूसरे दिन 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे ,मुरादाबाद से 04.10 बजे, चंदौसी से 05.15 बजे, यह बरेली जंक्शन से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे और खटीमा से 09.00 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 9:35 में पहुंचेगी।