PM Modi ने Ambulance को रास्ता देने के लिए अपने काफिले को सड़क पर रोका…

डेस्क : गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मानवता की एक मिसाल पेश की उन्होंने शुक्रवार को एक एंबुलेंस (Ambulance) को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. आपको बता दें कि अहमदाबाद (Ahmedabad) की सभा खत्म करके वापस लौटते वक्त अहमदाबाद से गांधीनगर (Gandhinagar) के रास्ते में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना काफिला एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका. एंबुलेंस के गुजर जाने के बाद ही मोदी का काफिला आगे बढ़ा.

प्रधानमंत्री मोदी ने किया आज कई प्रोजक्ट्स का उद्घाटन : आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज (शुक्रवार को) हरी झंडी दिखाई. इसके बाद ट्रेन में सवार होकर प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन तक यात्रा भी की. प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह करीब साढ़े 10.30 बजे गांधीनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई.

आम लोगों से घुलते-मिलते नजर आए प्रधानमंत्री : प्रधानमंत्री कार्यालय PMO ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण भी किया और उसमें उपलब्ध सुविधाओं का जायजा बजी लिया. PMO ने कहा, ‘सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने रेल कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों, महिला उद्यमियो, अनुसंधानकर्ताओं व युवाओं सहित अपने सह-यात्रियों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले श्रमिकों, अभियंताओं और अन्य कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की.’

21वीं सदी के भारत पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा? इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत, अर्बन कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भर होते भारत के लिए यह बड़ा दिन है. मैंने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के तेज रफ्तार सफर का अनुभव भी किया. 21वीं सदी के भारत को देश के शहरों से नई गति मिलने वाली है. हमें बदलते हुए समय और जरूरतों के साथ अपने शहरों को निरंतर आधुनिक बनाना बेहद जरूरी है. शहर में परिवहन प्रणाली आधुनिक हो, निर्बाध कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सहयोग करे यह भी जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *