Railway महिलाओं को देती है स्पेशल फैसिलिटी, जानकारी नहीं तो यहां जान लिजिए….

Indian Railway : रेल की यात्रा काफी सस्ता और सुलभ होता है। इसीलिए लाखों की संख्या में लोग रोजाना ट्रेन (Train) से यात्रा करते हैं। भारी संख्या में स्त्री और पुरुष रोजाना रेल की यात्रा करते दिखाई देते हैं।

आज इस लेख में हम आपको रेलवे (Railway) के द्वारा दी जाने वाली फैसेलिटीज के बारे में बताएंगे जो केवल महिलाओं के लिए है। जो महिलाएं अकेले रेल यात्रा कर रही है उन्हें खासकर इन फैसेलिटीज के बारे में पता होना चाहिए। ताकि उनकी यात्रा आरामदायक और सुरक्षित हो। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

  1. यदि कोई महिला पैसेंजर (Female Passanger) रात को ट्रेवल कर रही है। वह अकेली है और उसके पास किसी कारणवश टिकट (Ticket) नहीं है तो उसे टीटीइ (TTE) ट्रेन (Train) से नीचे नहीं उतर सकता है। यदि महिला को जबरदस्ती ट्रेन (Train) से नीचे उतारा जा रहा है तो वह रेलवे अथॉरिटी को शिकायत कर सकती है। बिना टिकट रेल में सफर करना गैर कानूनी है। यदि महिला को ट्रेन (Train) से नीचे उतारा भी जाता है तो उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का जिम्मा आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) का होता है।
  2. स्लीपर क्लास (Sleeper Class) में 5 से 6 लोअर बर्थ, थर्ड में ऐसी (3AC) में 4 से 5, सेकंड एसी (2 AC) में तीन से चार लोअर बर्थ (Lower Berth) का कोटा महिलाओं के लिए रिजर्व रहता है। यह कोटा गर्भवती महिलाओं और 45 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए तय होता है।
  3. जहां पर आवश्यकता और संभव हो वहां पर भारतीय रेलवे द्वारा महिला विशेष ट्रेनें (Special Train) चलाई जाती है। विस्तार में इसकी जानकारी आप रेल ऑफिस (Railway Office) से ले सकते हैं।
  4. कई स्टेशनों पर महिलाओं के लिए विशेष रूप से वेटिंग हॉल (Waiting Hall) बनाए गए हैं। इतना ही नहीं भारतीय रेलवे (Indian Railway) के द्वारा महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) की सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 182 डायल कर आप किसी भी समय सिक्योरिटी (Security) की मांग कर सकती हैं। आपका फोन सीधा आरपीएफ (RPF) के पास जाएगा। यदि कोई आपके साथ छेड़छाड़ कर रहा हो, खाने, साफ सफाई, कोच की देखरेख या फिर मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) जैसी कोई भी समस्या हो आप हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) पर कॉल करके बता सकते है।