10 रूपये लेकर बच्ची आया बर्गर खरीदने, दुकारदार अपनी जेब से पैसे मिलाकर खिलाया बर्गर, अब कंपनी ने ये अवॉर्ड दे दिया!

दुनिया में अच्छे और बुरे, दोनों ही तरह के लोग हैं. कोई अपने कर्मो के चलते लोगों से बुराई पाता है तो कोई अपने कर्मो से लोगों के दिलों में बस जाता है. इनसे जुड़ी कई तरह की खबरें वायरल भी होती रहती हैं. ऐसी ही एक कहानी सोशल मीडिया पर (Social Media Viral Story) खासी चल रही है. एक बच्ची बर्गर खाने के लिए बर्गर किंग के आउटलेट में चली गयी. उसके पास केवल 10 रुपये थे और बर्गर का दाम 90 रुपये का था. वो उस काउंटर पर काम करने वाले से बर्गर मांगने लगी. क्रू मेंबर ने बच्ची को बर्गर देने से मना नहीं किया बल्कि उस व्यक्ति ने अपनी जेब से 80 रुपये मिलाकर बच्ची को बर्गर दिया.

यह घटना इसी साल 13 सितंबर के आसपास की है. नोएडा के ही बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बर्गर किंग का आउटलेट है.ये पूरा मामला यहीं का है. यहीं काम करते हैं धीरज कुमार, धीरज ने ही बच्ची को अपनी जेब से रुपये मिलाकर बर्गर खिलाया. पूरी घटना आदित्य कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर की है. साथ ही एक फोटो भी अपलोड की है. आदित्य कुमार ने 16 अक्टूबर (वर्ल्ड फूड डे) के दिन घटना लोगों के साथ शेयर की. आदित्य ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘हाथ में 10 रुपए लेकिन बर्गर खाने के लिए चाहिए थे 90 रुपए लेकिन काउंटर के पीछे बैठे व्यक्ति ने मना नहीं किया. खुद के पास से 80 रुपए मिलाकर बच्ची को बर्गर दे दिया. ये है

Leave a Comment