पेट्रोल और डीजल के दाम कब होंगे कम ? सवाल का कुछ इस तरह दिया जवाब बोली यह – एक धर्म संकट है

डेस्क : देश में महंगाई बढ़ रही है और आने वाले समय में महंगाई आम आदमी की जेब नोच लेगी। बता दें कि कई नेताओं ने इस बढ़ती महंगाई पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि उनको पता है महंगाई बढ़ रही है और यह एक धर्म संकट से कम का पल नहीं है। निर्मला सीतारमण जो कि भारत की वित्त मंत्री हैं उन्होंने कहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं और इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।

इस बात का पूरी दुनिया को पता है। वह बोलती है कि सरकार चाहे वह राज्य की हो या केंद्र की हो दोनों को मिलकर इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए और बढ़ते हुए दाम पर जो राजस्व प्राप्त होता है उसको कम करने पर विचार करना चाहिए। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिवक्ता ने भी इस बात को माना है की राज्य और केंद्र को इस बात पर सहमति दिखानी चाहिए की वह लोगों पर पड़ने वाले दबाव को कम कर सकें। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने सीधा किसानों की बात की और कहा की जब कांग्रेस सत्ता में थी तब क्यों नहीं यह कृषि कानून लाए गए।

बता दें की किसानों की डिमांड अभी भी जस की तस बनी हुई है। किसानों को तीनों कानून रद्द चाहिए और MSP पर फुल गारंटी भी। सरकार शुरू से ही सामाजवाद को देखकर चीज़ें करने में विश्वास रखती है। इस बार के बजट में भी यही बातें बताई गई हैं और भारत ने सोवियत संघ से यह भलीभांति सीखा है की सामजवाद प्रणाली कैसे काम करती है।

Leave a Comment