सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट, बिहार में रोड एक्सीडेंट के मामलों में मौत का प्रतिशत बढ़ा

न्यूज़ डेस्क : सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु में बिहार का स्थान दूसरा है ,तथा मिजोरम का स्थान पहला है। बिहार में 78% सड़क हादसों में मौत होती है तथा मिज़ोरम में 80% हादसों में मौत होती है। अर्थात बिहार में 100 सड़क हादसों में अमूमन 78 लोग मर जाते हैं तथा मिजोरम में 100 सड़क हादसों में लगभग 80 लोगों की जान चली जाती है।

बड़े शहरो में रोड एक्सीडेंट में पटना को मिला स्थान

बड़े शहरों की बात की जाए तो 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की रिपोर्ट में सिर्फ पटना शामिल है ।जहां एक्सीडेंट में सर्वाधिक मौत होती है। इस श्रेणी में कुल 50 शहर रखे गए हैं। जिनमें पटना का स्थान 43 वा है ।तथा पहला स्थान चेन्नई को प्राप्त है।0वर्ष 2019 में पटना में 524 रोड एक्सीडेंट हुए थे, जिनमें से 193 लोगों की मृत्यु हो गई थी। वह इसके अगले वर्ष 2020 में लॉक डाउन होने के बावजूद पटना में 373 रोड एक्सीडेंट हुए, जिनमें से 181 लोगों की मृत्यु हो गई।

लॉक डाउन की वजह से सड़क हादसों में आई थी कमी

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े वर्ष 2020 के ही है।पापबिहार में पिछले साल में सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु में 15 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। 2017 में जहां 100 रोड एक्सीडेंट में 63 मौतें होती थी, वहीं वर्ष 2018 में प्रतिशत बढ़कर 71 हो गया है और 2019 में यह 72 के पार हो गया था। हालांकि नेशनल एवरेज अभी 36 ही है। अर्थात 100 रोड एक्सीडेंट में 36 मौतें होती हैं। लॉक डॉन की वजह से वर्ष 2020 में सड़क हादसों में 13.7% की कमी आई है। मौत का आंकड़ा भी 11 फ़ीसदी कम हुआ है।

एन एच् पर हुए हादसों में उत्तर प्रदेश पहले तो बिहार पांचवे क्रम पर

रोड एक्सीडेंट को भी कैटेरोगरिजेड किया गया है। एनएच पर होने वाले हादसों में सबसे अधिक मौत उत्तर प्रदेश में होती है। तथा दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र तीसरे पर केरल चौथे पर राजस्थान और पांचवें नंबर पर बिहार आता है। वर्ष 2016 में बिहार में एनएच पर हुए हादसों में 2014 मौत हुई, लेकिन अब इसकी संख्या 61% बढ़कर 3285 हो गई है।कोविड की वजह से हुए लॉकडाउन ने कुछ हद तक रोड एक्सीडेंट में कमी भी लाई है। वर्ष 2019 के मुकाबले देश में वर्ष 2020 में रोड एक्सीडेंट में 13.7 फ़ीसदी की कमी हुई तथा मौत का आंकड़ा भी 11 फ़ीसदी कम हुआ बिहार में जहां वर्ष 2019 में 10007 रोड एक्सीडेंट हुए थे वही वर्ष 2020 में 8639 रोड एक्सीडेंट हुए।

Leave a Comment