Hair Colour : क्या बाल कलर करने के बाद शैंपू लगाना चाहिए? 99% लोगों में रहती है कंफ्यूजन…

Hair Colour Tips : आजकल बालों को कलर करने का काफी चलन है। लेकिन क्या कलर करने के बाद शैंपू (Shampoo) लगाना चाहिए? यदि आप चाहते हैं कि आपके बालों का कलर लंबे समय तक चले तो आपको कुछ जरूरी टिप्स जरूर अपनाने चाहिए। तो चलिए जानते हैं क्या है यह टिप्स।

कलर लगाने के बाद शैंपू ना लगाएं

बहुत सारे लोग बालों में कलर (Hair Colour) लगाने के तुरंत बाद शैंपू से बाल धो लेते हैं। ऐसा करने से बालों का रंग जल्दी फेड हो जाता है। इसीलिए कलर करने के तुरंत बाद शैंपू करने से बचें।

कलर करने के 3 दिन बाद करें शैंपू

यदि आप अपने बाल में कलर (Hair Colour) कर रहे हैं तो कम से कम कलर करने के तीन दिन बाद ही आप शैंपू करें। इससे कलर लॉक हो जाता है। और आपके बालों का कलर जल्दी फेड नहीं होता।

सल्फेट फ्री शैंपू का करें इस्तेमाल

बालों में कलर करने के बाद आप सल्फेट फ्री (Sulphate Free) शैंपू का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही बाल धोने के लिए फिल्टर वाटर (Filter Water) का इस्तेमाल करें। बालों को कलर करने के बाद गर्म पानी से धोने से बचना चाहिए। इसे बालों की नमी चली जाती है साथ ही कलर भी जल्दी फेड हो जाता है।

हीटिंग टूल्स का ना करें इस्तेमाल

बाल कलर करने के बाद हीटिंग टूल्स (Heating Tools) का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि इसके इस्तेमाल से कलर जल्दी फीका पड़ने लगता है। इसके अलावा बालों में शैंपू करने से पहले कंडीशनर अप्लाई करें ताकि कलर और नमी लॉक हो जाए। और आपके बालों का कलर लंबे समय तक टिके।