Bajaj Pulsar NS200 और Hero Xtreme 200S 4V में कौन है बेहतर बाइक? जानें- कीमत और स्पेसिफिकेशन….


Bajaj Pulsar NS200 vs Hero Xtreme 200S 4V: भारत में पिछले दिनों Bajaj कंपनी ने अपनी Pulsar NS200 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 157427 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। इस अपडेटेड वर्जन के साथ बजाज कंपनी ने अपना लक्ष्य साफ कर दिया है कि वह 200 सीसी के सेगमेंट में अपनी बिक्री को बढ़ावा देना चाहता है।

इस समय बजाज की Pulsar NS200 का मुकाबला बाजार में Hero Xtreme RTR 200 4V और TVS Apache RTR 200 4V से हो रहा है। यदि आप भी इन बाइक के बीच कंफ्यूज हो रहे हैं तो चलिए हम आपको इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में बताते हैं।

Bajaj Pulsar NS200 और Hero Xtreme 200s 4V के स्पेसिफिकेशंस

Bajaj Pulsar NS200 में आपको 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। यह बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है तथा इसमें E20 अनुरूप इंजन है जो की 9750 आरपीएम पर 24.13 bhp की पावर तथा 8000 आरपीएम पर 18.74 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है।

वही बात करें Hero Xtreme 200s 4V की इसमें आपको 199.6 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का अधिकतम टार्क तथा 8500 आरपीएम पर 18.8bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। कंपनी ने इसे पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। यानी की Xtreme 200s 4V की तुलना में Bajaj Pulsar NS200 अधिक शक्ति और अधिकतम टार्क जनरेट करती है।

Bajaj Pulsar NS200 और Hero Xtreme 200s 4V  कीमत

Hero Xtreme 200S 4V की कीमत 1.41 लाख एक्स शोरूम रखी है। वही हाल ही में लॉन्च किया अपडेटेड Bajaj Pulsar NS200 की कीमत 1.57 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यानी कि Bajaj Pulsar NS200 की कीमत Hero Xtreme 200S 4V की तुलना में अधिक है।