शराब पीने के बाद चीज भूलने क्यों लगते हैं लोग? जानिए- क्या होता है अल्कोहल ब्लैकआउट…

शराब (Alcohol) पीना अच्छा नहीं माना जाता है। क्योंकि इससे आपको कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो सकती है। शराब (Alcohol) आपके अंदर से खोखला कर देता है। जिससे आप कई कबीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इतना ही नहीं शराब पीना आपको कोई बार आर्थिक रूप से भी कमजोर कर देता है।

शराब पीने के बाद बहुत से लोगों को कुछ होश नहीं रहता कि उन्होंने क्या किया। वह बहुत सारी बातें भूल जाते हैं। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अल्कोहल एब्यूज एंड एल्कोहोलिज्म ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका कारण बताया है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि अल्कोहल ब्लैकआउट (Alochol Blackout) क्या होता है।

शराब पीने के बाद क्या होता है?

हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी के रिसर्चर हेल्मुट जॉइंत्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि शराब (Alcohol) में इथेनॉल मौजूद होता है। जो अल्कोहल का काफी छोटा अनु है। जब हम शराब पीते हैं तो यह हमारे शरीर के अंदर मौजूद पानी और खून में तेजी से घुल जाता है। क्योंकि हमारी बॉडी में 70% पानी है इस वजह से यह तेजी से पूरे बॉडी पर फैल जाता है।

जब यह दिमाग तक पहुंचता है तो यह न्यूरोट्रांसमीटरों पर असर डालना शुरू कर देता है। जिसका असर हमारे नर्वस सिस्टम पर पड़ता है। नर्वस सिस्टम पर प्रभाव पड़ने की वजह से लोगों को चीज याद नहीं रहती। इतना ही नहीं वह अजीब हरकतें करने लगते हैं उन्हें कुछ समझ नहीं आता। और धीरे-धीरे वे अल्कोहल ब्लैक आउट का शिकार हो जाते हैं।

दरअसल अपनी क्षमता से अधिक शराब यदि कोई व्यक्ति पी लेता है और बाद में जब उसका नशा उतरता है तो उसे व्यक्ति को कुछ भी याद नहीं रहता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शराब दिमाग के महत्वपूर्ण हिस्से हिप्पोकैम्पस पर असर डालता है।

हिप्पोकैम्पस दिमाग का वह हिस्सा है जो हमारे मेमोरी को स्टोर करता है। जब कोई व्यक्ति ज्यादा शराब पीता है तो हिप्पोकेंपस पर इसका असर होता है और शराब का नशा उतारने के बाद उस व्यक्ति को कुछ याद नहीं रहता। इस स्थिति को ही अल्कोहल ब्लैकआउट (Alochol Blackout) कहते हैं।

शराब पीने के बाद इस वजह से नहीं रहता होश

शराब में मौजूद केमिकल (Chemical) हमारे दिमाग पर असर डालती है। अत्यधिक शराब का सेवन करने से हमारे नर्वस सिस्टम (Nervous System)सही तरीके से काम नहीं करते। इस वजह से हमें कुछ समझ नहीं आता। हम आसपास चल रहे चीजों को समझने में सक्षम नहीं रहते। कई बार व्यक्ति ब्लैकआउट हो जाता है।