4 जून से बंद होगा Google Pay, सिर्फ इन दो देशों में चलेगा Google Pay

Google Pay Shut Down: ऑनलाइन पेमेंट मोड़ ने ट्रांजेक्शन को काफी सरल कर दिया है। हर कोई कही से भी किसी को भी ट्रांजैक्शन कर सकता है। इस ट्रांजैक्शन को कई प्रकार के App के द्वारा किया जाता है। उनमें से ही एक App है Google Pay जो दुनिया भर में अपनी सर्विस देता है।

Google Pay 4 जून के बाद काम करना बंद कर देगा, अब अमेरिका से इसका टाटा बाए बाए का वक़्त नजदीक आ गया है। 4 जून से Google Pay सिर्फ दो देशों के अलावा कभी भी अपनी सर्विस नही दे पाएगा। तो आइए जानते है कि वो कौन से वो दो देश है जहां Google Pay अपना काम फूल मोड़ में चालू रखेगा।

भारत और सिंगापुर में जारी रहेगा Google Pay:

4 जून से Google Pay अपनी सेवाएं भारत और सिंगापुर के अलावा दुनिया के किसी भी कोने में नही दे पाएगा। 4 जून को अमेरिका से Google Pay का टाटा बाए बाए हो जाएगा। लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है। हम इंडियन इस मामले में थोड़े लकी है।

आखिर क्यों बंद हो रहा Google Pay:

Google Pay अब ग्लोबल मार्केट में Apple Pay से कम्पटीट करता है। ऐसे में अब कुछ नये इनोवेशन के लिए Google Pay की जगह गूगल वॉलेट को अपडेट और माइग्रेट करने के लिए G Pay सर्विस बंद करके Google वॉलेट की सर्विस को प्रोवाइड करेगा। 4 जून के बाद से अमेरिका सहित (भारत और सिंगापुर को छोड़कर) सभी देशों में गूगल वॉलेट अपनी सेवाएं देगा।