AI की रेस में भारत सबसे आगे, कारण जान आप भी गर्व करेंगे…..

AI की रेस में भारत आगे निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। दुनियाभर की AI कंपनी भारत की तरफ रूख कर रहि है। भारत में जेनरेटिव एआई (Artificial Intelligence) को लेकर दुनियाभर की AI कंपनियों के पास योजनाएं हैं और भी इसे लागू भी कर रही है।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत में डेवलपर हो की संख्या काफी ज्यादा है। माइक्रोसॉफ्ट ब्लॉगिंग के सीईओ सत्या नडेला के मुताबिक यह आंकड़ा  साल 2027 तक अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगी।

माइक्रोसॉफ्ट की योजना

माइक्रोसॉफ्ट 2 करोड़ भारतीयों को (AI) का कौशल देने की योजना बना रही है। सत्या नडेला ने मोबाइल क्लाउड के बाद अब AI पर दांव लगाया है। OpenAI भी भारतीय डेवलपर समुदाय में लगातार निवेश कर रही है। भारत AI की दिशा में वैश्विक नेता बन सकता है। AI भारत की शिक्षा गुणवत्ता और पहुंच को बदल देगी।

बाजार में हुआ लॉन्च

Sora-OpenAI ने कुछ समय पहले अपने वीडियो जनरेटर प्लेटफार्म Sora को बाजार में उतारा। इसके जरिए आप प्रॉन्प्ट देकर कुछ सेकंड में वीडियो बना सकते हैं।