इस मंदिर में पत्नी संग विराजमान हैं बजरंगबली, जानें कैसे हुआ था हनुमान जी का विवाह

राम भक्त हनुमान ब्रहमचारी तो थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह शादीशुदा भी थे.

सूर्यदेव की इकलौती बेटी सुवर्चला उनकी पत्नी थीं. दोनों का विवाह वैदिक विधि व विधान के साथ हुआ था.

 यह सुनकर शायद आपको अपटपटा लगे, लेकिन यही सत्य है. 

आपको अभी भी विश्वास ना हो रहा हो तो आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले में बने हनुमान जी के मंदिर में इसके प्रमाण देख सकते हैं. 

इस मंदिर में हनुमान जी युगल स्वरुप में विराजमान हैं. 

उनके इस स्वरुप के प्रमाण के तौर पर इसी मंदिर के मुख्य द्वार पर स्कंद पुराण और पराशर संहिता की प्रति भी रखी है.

पराशर संहिता में इन दोनों के विवाह का वर्णन मिलता है.