भारत को इजराइल देगा ये बड़ा तोहफा, चीन को मिलेगी चुनौती

भारत को इजराइल से कई तरह की टेक्नोलॉजी मिली हैं. इसमें हथियार से लेकर रडार, कम्युनिकेशंस और एग्रीकल्चर तक की टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

इजराइल की ही एक कंपनी भारत को वो तोहफा देने जा रही है, जिसे अपने यहां लाने की कोशिश भारत लंबे समय से कर रहा है. 

इजराइल की एक कंपनी भारत में पहली सेमीकंडक्टर की फैक्टरी लगा सकती है.

इजराइल की सेमीकंडक्टर कंपनी टावर के प्रस्ताव पर गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाना है.

अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो ये भारत में सेमीकंडक्टर बनाने वाली यानी चिप फैब्रिकेशन की पहली यूनिट होगी.

इससे चिप मेकिंग में भारत चीन को चुनौती दे सकेगा. भारत को ये तोहफा ताइवान से होने वाले निवेश से बहुत पहले मिल जाएगा.

इस प्रोजेक्ट पर करीब 9 से 10 अरब डॉलर का निवेश होने की उम्मीद है.